जवाहर बाग कांड मामले में CBI पहुंची मथुरा, 24 पुलिसकर्मियों के लिए बयान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 May, 2018 09:42 AM

cbi to reach mathura in jawahar bagh case statements for 24 policemen

2 जून 2016 को हुए जवाहर बाग कांड की जांच में सोमवार को सीबीआई टीम ने मथुरा पहुंचकर 24 पुलिसकर्मियों से बयान दर्ज किए। सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे डीआईजी ने इन सभी पुलिसकर्मियों के बयान लिए। ये पुलिसकर्मी मथुरा, आगरा और हाथरस में तैनात हैं।

मथुरा: 2 जून 2016 को हुए जवाहर बाग कांड की जांच में सोमवार को सीबीआई टीम ने मथुरा पहुंचकर 24 पुलिसकर्मियों से बयान दर्ज किए। सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे डीआईजी ने इन सभी पुलिसकर्मियों के बयान लिए। ये पुलिसकर्मी मथुरा, आगरा और हाथरस में तैनात हैं। बता दें कि गत 2 जून 2016 को जवाहर बाग कांड में 2 पुलिस अफसरों समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी।

इस मामले की गूंज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक गूंजी थी। जवाहर बाग कांड के खलनायक रामवृक्ष यादव की मौत को लेकर अभी भी मामला उलझा हुआ है। पुलिस अपने रिकार्ड में रामवृक्ष यादव को मृत घोषित कर चुकी है लेकिन उसकी मौत के साक्ष्य कोर्ट में पेश नहीं कर सकी है।

2 जून 2016 को हुए लोमहर्षक जवाहर बाग कांड की जांच के लिए अखिलेश सरकार ने सबसे पहले एक आयोग का गठन किया था। इसके बाद सीबीआई जांच की संस्तुति की गई। हालांकि जांच की धीमी गति पर कोर्ट सीबीआई को भी फटकार लगा चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!