सावधान! प्रयागराज में मास्क नहीं लगाने पर 852 लोगों से वसूला गया जुर्माना

Edited By Umakant yadav,Updated: 28 Aug, 2020 05:21 PM

careful 852 people fined for not applying masks in prayagraj

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजिनक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले 852 लोगों से पुलिस ने 86 हजार 200 रूपया जुर्माना वसूल किया।

प्रयागराज: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजिनक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले 852 लोगों से पुलिस ने 86 हजार 200 रूपया जुर्माना वसूल किया।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रयागराज में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर अधिक संवेदनशील है। पुलिस ने गुरूवार को अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले 852 लोगों से 86200 रूपये जुर्माना वसूला।

गुरूवार को 301 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8684 हो गयी। जिसमें 3202 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। पांच नए लोगों के मरने के बाद मृतकों की संख्या 135 हो गयी है। एक्टिव 2282 मरीजों का विभिन्न कोविड़-19 अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन न/न करने वाले 52 व्यक्तियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में धारा 144 के तहत कुल 51 मुदकमा दर्ज किया गया। उन्होने बताया कि इस दौरान कुल 7274 वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें 387 वाहनों का चालान किया गया और दो वाहनों को सीज किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!