मेहनत के बूते हासिल किया जा सकता है मनचाहा मुकाम: रेहाना

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Nov, 2019 08:57 AM

can be achieved as desired by hard work rehana

जानी मानी टीवी एक्ट्रेस रेहना पंडित का मानना है कि अभिनय की दुनिया में कड़ी मेहनत के बल पर मनचाहा मुकाम हासिल किया जा सकता है।

लखनऊ: जानी मानी टीवी एक्ट्रेस रेहना पंडित का मानना है कि अभिनय की दुनिया में कड़ी मेहनत के बल पर मनचाहा मुकाम हासिल किया जा सकता है। ‘बबलू हैप्पी है' और ‘फाइनल एक्जिट' जैसी फिल्मो के बूते रूपहले पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी रेहना ने रविवार को कहा ‘‘ मैं कड़ी मेहनत पर भरोसा करती है और इंडस्ट्री में मिलने वाले हर मौके को संजीगदी के साथ परवान चढाना चाहती हूं। फिर चाहे वह टेलीविजन हो या फिर बालीवुड में चांस का मिलना हो। ''       

जमाई राजा और मनमोहनी समेत नौ टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा ‘‘ मेरी नजर में कलाकार के जीवन में टर्निंग प्वाइंट जैसा कोई लफ्ज नहीं होता। मै खुशकिस्मत हूं कि अब तक करीब पांच साल के करियर में मुझे अलग अलग भूमिकाओं को निभाने का मौका मिला, फिर चाहे वह रोमांटिक रोल हो या निगेटिव किरदार। वर्ष 2014 में बबलू हैप्पी है से मुझे बालीवुड में ब्रेक मिला और इसी बीच लोकप्रिय टीवी धारावाहिक जमाई राजा में उन्हे बगैर आडीशन के छोटी सी भूमिका आफर की गयी। '' उन्होने कहा ‘‘ मनमोहिनी में निगेटिव किरदार के बावजूद दर्शक उनसे प्यार कर रहे हैं। ऐसा कम ही होता है कि निगेटिव किरदार को दर्शकों को प्यार मिले। उम्मीद है कि जी रिश्ते अवॉर्ड्स में मुझे अपनी प्रतिभा का इनाम मिलेगा। ''   

रेहाना और टीवी अभिनेता शगुन पांडे ने नवाब नगरी में जी रिश्ते अवाडर्स के लिये दर्शकों को ट्रैवल किट बांटी और उन्हें अपने साथ जश्न-ए-पुर के वैकेशन पर चलने के लिए आमंत्रित किया। दोनो ने अम्बेडकर पाकर् और रूमी दरवाजा समेत शहर के कई स्मारकों का भ्रमण किया और विशेश्वर नाथ रोड स्थित शर्मा जी की मशहूर चाय के स्टॉल पर भी गये लज़ीज कबाब का लुत्फ भी उठाया। राजा जी पुरम स्थित एक सोसाइटी में उन्होंने ढोल की बीट्स पर डांस किया और दर्शकों से खुलकर बातचीत की और उनके साथ कुछ मस्ती भरे गेम्स भी खेले। ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स का प्रसारण रविवार 29 दिसंबर को ज़ी टीवी पर किया जायेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!