CAA violence: मेरठ में 51 उपद्रवियों से होगी 28 लाख रुपए की वसूली

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Mar, 2020 06:21 PM

caa violence meerut to recover 28 lakh rupees from 51 miscreants

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीएए को लेकर 20 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में शासन ने जिला प्रशासन को फटकार लगाई है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। हिंसा-आगजनी में नष्ट हुई सरकारी संपत्ति की कीमत के...

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीएए को लेकर 20 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में शासन ने जिला प्रशासन को फटकार लगाई है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। हिंसा-आगजनी में नष्ट हुई सरकारी संपत्ति की कीमत के तौर पर 28.27 लाख की वसूली 51 आरोपियों की संपत्ति नीलाम कर की जाएगी।
PunjabKesari
एडीएम ने नोटिस जारी कर दिया एक सप्ताह का समय
बता दें कि मेरठ में हुई हिंसा व आगजनी में 18 मामले दर्ज हुए थे जिसमें 58 आरोपी जेल गए थे। आरोपियों से सरकारी संपत्ति की क्षति की वसूली की प्रक्रिया ढीली चल रही थी। ढाई माह बाद भी कोई कार्रवाई न होती देख शासन ने नाराजगी जताते हुए मेरठ प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। वहीं अब 51 लोगों से 28.27 लाख रुपये की वसूली होगी। इन सभी आरोपियों को एडीएम सिटी ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया है।
PunjabKesari
उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान पुलिस चौकी भी फूंकी
डीएम अनिल ढींगरा के अनुसार हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया था। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस चौकी भी फूंक दी थी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के साथ बैठक के बाद हिंसा में हुई क्षति का आकलन कराया गया था। जिसके बाद सभी आरोपियों को वसूली के नोटिस रिसीव कराए गए। इनमें 32 लोगों से 6.18 लाख रुपये, 12 लोगों से 10.35 लाख रुपये, 7 लोगों से 11.74 लाख रुपये की वसूली की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!