Bundelkhand Express way: यूपी के मंत्री ने अखिलेश को दिया करारा जवाब, "हम शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी"

Edited By Imran,Updated: 16 Jul, 2022 04:48 PM

bundelkhand express way up minister gave a befitting reply to akhilesh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर सवाल उठाया था। इस एक्सप्रेसवे का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन होने के बाद योगी के मंत्री ने अखिलेश को करारा जवाब दिया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर सवाल उठाया था। इस एक्सप्रेसवे का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन होने के बाद योगी के मंत्री ने अखिलेश को करारा जवाब दिया है। 

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी ट्वीट करते लिखा कि अखिलेश जी, हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को निश्चित समयावधि से आठ महीने पहले पूरा किया है और जनता की गाढ़ी कमाई के 1125 करोड़ रूपए बचाए भी हैं। आपके समय में लूट खसोट और बंदरबांट के लिए जानबूझ कर परियोजनाएं लम्बे समय तक लटकाई जाती थीं। गनीमत है कि हर बार की तरह आपने यह कह कर अपनी जग हसाई नहीं कराई कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम हमने शुरू किया था और फीता कोई और काट रहा है।

नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था और आज उन्हीं के कर-कमलों से यह लोकार्पित होने जा रहा है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाला नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां शिलान्यास भी हम करते हैं और उद्घाटन भी हम करते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!