दलित वोटरों को मतदान से रोकने का मामला: BSP महासचिव सतीश मिश्रा ने DGP से की पुलिस की शिकायत

Edited By Deepika Rajput,Updated: 11 Apr, 2019 04:34 PM

bsp general secretary satish mishra complaint to dgp about police

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को फोन पर शिकायत दर्ज कराई है कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही है।

शामली: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को फोन पर शिकायत दर्ज कराई है कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही है।

सतीश मिश्रा ने कहा कि हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को पुलिस द्वारा बल प्रयोग से मतदान केंद्रों तक जाने से रोका जा रहा है। यहां तक कि बल का उपयोग अधिकतम सीमा तक किया जा रहा है, ताकि वह अपने वोट डालने में सक्षम न हो। इस पर तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है। उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह से कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो वो चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान गुरूवार सुबह 7 बजे से जारी है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के लिए जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!