Taj एक्‍सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना निकली झूठी, दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार...1600 यात्रियों की अटकीं थी सांसें

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Aug, 2022 05:45 PM

bomb information in taj express turned out to be false panic spreader arrested

आगरा से दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना मिलने से हड़कम्प मच गया। गाड़ी को मथुरा में रोककर चेकिंग की गई, लेकिन ट्रेन में कोई खतरनाक वस्तु न मिलने पर उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

मथुरा: आगरा से दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना मिलने से हड़कम्प मच गया। गाड़ी को मथुरा में रोककर चेकिंग की गई, लेकिन ट्रेन में कोई खतरनाक वस्तु न मिलने पर उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।  

PunjabKesari

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम करीब सवा सात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की आगरा शाखा से सूचना मिली थी कि दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में कोई विस्फोटक वस्तु या बम हो सकता है। उनके अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह सूचना दी थी, इसलिए जैसे ही ट्रेन साढ़े सात बजे मथुरा जंक्शन पर पहुंची, उसे रोककर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस ने मिलकर करीब डेढ़ घण्टे तक छानबीन की, मगर कोई भी बम या अन्‍य विस्‍फोटक नहीं मिला जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

तिवारी ने रेलवे को फोन पर यह सूचना देकर परेशान करने वाले व्‍यक्ति को पकड़ लिया गया है। उनके मुताबिक वह आगरा का ही रहने वाला है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। जब ताज एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई थी, उस समय उसमें 1600 यात्री सफर कर रहे थे। बम की सूचना से यात्रियों की सासें अटक गईं थी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!