विकास दुबे की छाती में 3 और बांह में लगी एक गोली, काले पॉलिथिन में पैक हुआ शव

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Jul, 2020 01:26 PM

body shot in vikas dubey s 3 chest and one arm packed in black polythene

8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जिसके बाद उसके खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और डॉक्टर आरबी कमल ने बताया कि विका...

लखनऊः 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जिसके बाद उसके खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और डॉक्टर आरबी कमल ने बताया कि विकास दुबे को तीन गोली छाती में और एक बांह में लगी।

बता दें कि कुख्यात अपराधी एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में कथित पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। पुलिस के अनुसार उज्जैन से कानपुर लाते समय हुए सड़क हादसे में एक पुलिस वाहन के पलटने के बाद दुबे ने भागने का प्रयास किया। पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे के बाद दुबे ने मौके से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह मारा गया। वहीं, पुलिस वाहन पलटने से पुलिस निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल भी हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। 

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि सड़क दुर्घटना सुबह हई। उन्होंने कहा ‘‘ तेज बारिश हो रही थी। पुलिस ने गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गयी और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गये। उसी मौके का फायदा उठाकर दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर भाग भी गया। '' 

कुमार ने कहा, ‘‘ तभी पीछे से एस्कार्ट कर रहे एसटीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और उसी दौरान उसने एसटीएफ पर गोली चला दी जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा। हमारे जवान उसे अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।'' इस बीच, पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि सड़क दुर्घटना कानपुर के भौती इलाके में हुयी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!