भाजपा फिर शुरू करेगी बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Aug, 2018 04:43 PM

bjp will resume membership drive at booth level

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी। करीब डेढ महीने तक चलने वाले इस अभियान के बाद दो अक्टूबर से पार्टी का राजनीतिक यात्राओं का दौर...

मेरठः अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी। करीब डेढ महीने तक चलने वाले इस अभियान के बाद दो अक्टूबर से पार्टी का राजनीतिक यात्राओं का दौर शुरू होगा।

पार्टी कार्यसमिति की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को इस आशय की घोषणा की गयी। 15 अगस्त को इस बार भारत पर्व के रूप में मनाया जायेगा। 30 सितंबर तक चलने वाले सदस्यता अभियान के दौरान चुनाव आयोग के साथ समन्वय बनाकर पार्टी नये मतदाताओं को सूचीबद्ध करने में सहयोग करेगी। अभियान के बीच बूथ स्तर पर मतदाताओं से संपर्क किया जायेगा और उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलायी जायेगी।

पार्टी के प्रदेश महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने पत्रकारों को बताया कि 16 अगस्त से सभी जिलों को जिला स्तर की कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने के लिये निर्देशित किया जायेगा जिसमें पार्टी के बडे नेता हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि 16 से 30 अगस्त के बीच जिला स्तर के नेता बूथों का दौरा करेंगे और समितियों की समीक्षा करेंगे। इस दरम्यान बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान छेडा जायेगा। नये सदस्य पंजीकरण के लिये टोल फ्री नम्बर 18002661001 पर डायल कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में एक लाख 60 हजार मतदान बूथ है और भाजपा इकलौती पार्टी है जो सभी बूथों पर समितियों का गठन करेगी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!