चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए आत्मनिर्भर बने BJP सरकार: मायावती

Edited By Umakant yadav,Updated: 31 May, 2020 02:04 PM

bjp should be self sufficient instead of waiting for companies coming mayawati

बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सुप्रिमो ने केन्द्र व यूपी सरकार को चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए अपने बूते आत्मनिर्भर...

लखनऊ: बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सुप्रिमो ने केन्द्र व यूपी सरकार को चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए अपने बूते आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एमओयू केवल जनता को वरगलाने व फोटो के लिए नहीं हो तो बेहतर है क्योंकि लाखों श्रमिकों को जीने के लिए लोकल स्तर पर रोजगार की प्रतीक्षा है।  
PunjabKesari
मयावती ने पहले ट्वीट में लिखा कि, ‘चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए केन्द्र व यूपी सरकार को अपने बूते आत्मनिर्भर बनने का प्रयास शुरू करना चाहिए क्योंकि शेनजेन इकोनोमिक जोन जैसी सड़क, पानी, बिजली आदि की फ्री आधारभूत सुविधा व श्रमिकों को कार्यस्थल के पास रहने की व्यवस्था आदि यहाँ कहाँ है।’
PunjabKesari
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, ‘किन्तु शेनजेन स्पेशल इकोनोमिक ज़ोन जैसी सुविधायें भारतीय उद्यमियों को देकर उनका सदुपयोग उत्कृष्ट वस्तुओं के उत्पादन हेतु सुनिश्चित किया जाए तो उजड़े छोटे व मझोले उद्योग, पीड़ित श्रमिक वर्ग का हित व कल्याण तथा भारत को सही मायने में आत्मनिर्भर बनाना थोड़ा जरूर आसान हो जाए।’
PunjabKesari
मायावती ने कहा कि, ‘किन्तु शेनजेन स्पेशल इकोनोमिक ज़ोन जैसी सुविधायें भारतीय उद्यमियों को देकर उनका सदुपयोग उत्कृष्ट वस्तुओं के उत्पादन हेतु सुनिश्चित किया जाए तो उजड़े छोटे व मझोले उद्योग, पीड़ित श्रमिक वर्ग का हित व कल्याण तथा भारत को सही मायने में आत्मनिर्भर बनाना थोड़ा जरूर आसान हो जाए।’
PunjabKesari
उन्होंने अपने चौथे व अंतिम ट्वीट में लिखा कि, ‘अच्छा होता सरकार नया एमओयू करने व फोटो छपवाने से पहले यह बताती कि पिछले वर्षों में साइन किए गए इसी प्रकार के अनेकों एमओयू का क्या हुआ? एमओयू केवल जनता को वरगलाने व फोटो के लिए नहीं हो तो बेहतर है क्योंकि लाखों श्रमिकों को जीने के लिए लोकल स्तर पर रोजगार की प्रतीक्षा है।’

गौरतलब हो कि योगी सरकार ने बीती 29 मई को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन विक्की लघु उद्योग भारती और नारडेको के साथ एमओयू पर दस्तखत किए थे। सरकार का दावा है कि इसके जरिए प्रदेश के 11 लाख श्रमिकों और कामगारों को रोजगार मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!