BJP का मायावती पर तीखा हमला, कहा- तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारे जूते चार' का नारा भूला नहीं ब्राह्मण समाज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Sep, 2021 04:52 PM

bjp s scathing attack on mayawati said tilak scales and sword

प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए सवर्णो को लुभाने की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की कोशिशों को छलावा करार देते हुये उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि तिलक तराजू और तलवार को नारा ब्राहृमण समाज भूला नहीं है। सिंह ने...

लखनऊ: प्रबुद्ध सम्मेलन (Prabuddh sammelan) के जरिए सवर्णो को लुभाने की बहुजन समाज पार्टी (BSP) की कोशिशों को छलावा करार देते हुये उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने कहा कि तिलक तराजू और तलवार को नारा ब्राहृमण समाज (brahmin samaj) भूला नहीं है। सिंह ने मंगलवार को कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को सिर्फ दौलत से प्यार है। बसपा आज ब्राह्मण समाज के हित में दुबली हुई जा रहीं हैं, जबकि उत्तर प्रदेश का समाज ‘तिलक, तराजू और तलवार इनको मारे जूते चार' का नारा भूला नहीं है। वह मायावती के बहकावे में आने वाला नहीं है।       
PunjabKesari
उन्होंने बसपा प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रंग बदलने में मायावती का कोई जवाब नहीं है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। उनके मुंह से जय श्रीराम और जय परशुराम के नारे अच्छे नहीं लगते। सत्ता में रहते हुए उन्होने स्मारक बनाने के अलावा क्या किया। यहां तक कि खुद का भी स्मारक बना डाला। ये स्मारक भी घोटाले के साबित हुए।        
PunjabKesari
सिंह ने कहा कि सामाजिक भेदभाव की तो बसपा प्रमुख जीती जागती मिसाल हैं। उनकी सामाजिक समरसता की बातें सिर्फ दिखावा हैं। भाजपा के लिए सामाजिक समरसता सिर्फ नारा नहीं है। भाजपा इसको जीती है। पहली बार बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिलना इसका सबूत है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!