BJP विधायक राजकरण कबीर पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 07 Oct, 2020 08:44 AM

bjp mla rajkaran kabir gets a fatal attack narrowly escapes

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकरण कबीर जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि विधायक कबीर...

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकरण कबीर जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि विधायक कबीर मंगलवार को अपरान्ह गिरवां क्षेत्र में हनुमान जी के दर्शन करने के बाद घर वापस लौट रहे थे । बांसी व देवरार गांव के बीच बड़ी संख्या में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस अराजक तत्वों ने उन्हें रोककर जानलेवा हमला करने की कोशिश की । उन लोगों उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। कार में उनके सुरक्षाकर्मी किसी तरह से उनके लोगों से बचकर निकलने में कामयाब रहे।      

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान वह क्षेत्राधिकारी नरैनी सियाराम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तार की सूचना नहीं है।

मीणा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच कर निष्पक्ष कारर्वाई के आदेश दिए गए हैं। इस बीच विधायक राजकरण कबीर ने बताया कि उन पर यह चौथा हमला है। सभी हमलों में अराजक तत्वों के साथ अन्य दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे हैं। घटना का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों पर जरूर कानूनी कारर्वाई करूंगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!