जेल से रिहा होने के बाद रावण का खुलासा- BJP से मिला था चुनाव लड़ने का प्रस्ताव

Edited By Deepika Rajput,Updated: 15 Sep, 2018 01:58 PM

bjp got the proposal to contest the elections

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के जेल से रिहा होने के बाद पहले ही सुर्खियों का बाजार गर्म है। वहीं इस बीच निजी समाचार पत्र में चन्द्रशेखर द्वारा किए गए खुलासे ने हलचल मचा दी है। रावण का कहना है कि उसे बीजेपी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था।

सहारनपुरः भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के जेल से रिहा होने के बाद पहले ही सुर्खियों का बाजार गर्म है। वहीं इस बीच निजी समाचार पत्र में चन्द्रशेखर द्वारा किए गए खुलासे ने हलचल मचा दी है। रावण का कहना है कि उसे बीजेपी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से उन्हें कैराना उपचुनाव में पेशकश की गई थी कि वह चुनाव लड़ें तो उन पर लगी रासुका हटा दी जाएगी। यब पूछने पर कि कैराना चुनाव के समय आप चुप क्यों रहे? इस पर उन्होंने कहा कि हमारी बुआ (मायावती) चुप थी, इसलिए हम भी चुप थे। हम गठबंधन को मजबूत करेंगे और सभी को एकजुट करेंगे। 

PunjabKesariसुप्रीम कोर्ट के डर से समय से पहले कराई गई रिहाई
रावण ने कहा कि बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के डर से उनकी समय से पहले रिहाई कराई है। बीजेपी समय से पहले इस रिहाई पर हमदर्दी बटोरने का जो काम कर रही है वह सिर्फ ढकोसला है।

PunjabKesariगौरतलब है कि पिछले वर्ष 9 मई को रामनगर व शहर में भीषण हिंसा का तांडव हुआ था। शब्बीरपुर प्रकरण को लेकर राजपूत और दलितों के भिड़ने की यह परिणति सामने आई थी। इसमें भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण सहित कइयों पर संगीन धाराओं में मुकद्दमे दर्ज किए गए थे। वहीं रावण, शब्बीरपुर के प्रधान शिव कुमार व सोनू पर रासुका भी लगा दी गई थी। बाद में राजपूत पक्ष के कुछ लोगों पर भी रासुका लगी थी, जिसे निरस्त कर दिया गया था। 6 जून को रावण की गिरफ्तारी डल्हौजी से की गई थी। 1 नवंबर को इन पर रासुका तामील कराई गई। 

PunjabKesariइसके खिलाफ भीम आर्मी और परिजन हाईकोर्ट गए। मगर हाईकोर्ट ने भी अर्जी निरस्त कर दी। रासुका का समय पूरा होने से पहले दोबारा रासुका तामील करा दी गई। इससे एक बार फिर इनकी रिहाई का रास्ता बंद हो गया था। चर्चा रही कि अंदरखाते सरकार की सेटिंग चलती रही और अब योगी सरकार ने चंद्रशेखर उर्फ रावण व अन्य के विरुद्ध दर्ज सभी मुकद्दमे वापस ले लिए हैं। रासुका भी समाप्त हो गई। इसका आदेश देर शाम को डी.एम. को भी मिला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!