BJP सत्ता में आई तो संविधान और आरक्षण को हो सकता है खतरा: अखिलेश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 May, 2019 11:35 AM

bjp came to power the danger of constitution and reservation akhilesh

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। यदि भाजपा सत्ता में आती है तो संविधान और आरक्षण नीति को खतरा हो सकता है।

संतकबीर नगर: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। यदि भाजपा सत्ता में आती है तो संविधान और आरक्षण नीति को खतरा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया था। उन्होंने तमाम पिछड़ी जातियों का नाम लेकर कहा कि यदि मेरे बारे ऐसी सोच भाजपा के लोग रखते हैं तो अन्य पिछड़ी जातियों और दलितों बारे भी उनके विचार बहुत ही संकीर्ण होंगे।

वहीं उन्होंने ट्विटर पर कहा कि 5वें चरण में जिस तरह भाजपा विरोधी मतदान हुआ है उससे भाजपा का हाल बद से बदतर हो गया है। भाजपा के नेता कार्यकर्ता विरोधी वोटों की बारिश नहीं झेल पा रहे हैं। भाजपा के समर्थक हताश होकर घर बैठे हैं, कार्यकर्ता नदारद हैं और नेता जनाक्रोश से बचने के लिए भूमिगत हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!