सेक्युलर मोर्चा पर विवाद: अखिलेश के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- क्या हमारे इशारे पर चलती है सपा?

Edited By Deepika Rajput,Updated: 29 Aug, 2018 03:23 PM

bjp attack on akhilesh

समाजवादी पार्टी में लगातार दरकिनार होने वाले शिवपाल सिंह यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान करके उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। सेक्युलर मोर्चा के गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आशंका जाहिर करते...

लखनऊः समाजवादी पार्टी में लगातार दरकिनार होने वाले शिवपाल सिंह यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान करके उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। सेक्युलर मोर्चा के गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ हो सकता है। वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार कर सियासी माहौल गरमा दिया है।

क्या हमारे इशारे पर चलती है सपा: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में सपा लगातार चुनाव हार रही है। मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश 2014 लोकसभा और 2017 विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर वह 2017 के नगर निगम और इस साल हुए कोआपरेटिव का चुनाव भी हारे। अब अगर उनकी पार्टी में इसका कोई विरोध कर रहा है तो उसमें बीजेपी का क्या हाथ? क्या समाजवादी पार्टी बीजेपी के इशारे पर चलती है?

PunjabKesariशिवपाल यादव ने बनाया सेक्युलर मोर्चा
बता दें कि, शिवपाल यादव ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए अंतत: सेक्युलर मोर्चा बना लिया है। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने यह मोर्चा नेता जी मुलायम सिंह को सम्मान न मिलने की बजह से बनाया है। इस मोर्चे में वह सपा में उपेक्षित नेताओं और अन्य छोटे दलों को जोड़ने का काम करेंगे।

PunjabKesariअखिलेश ने दिया ये बयान 
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आएगा, एेसी तमाम चीजें आपको देखने को मिलेंगी। लेकिन हमें इन मुद्दाें पर अपना ध्यान नहीं भटकाना है। हम अपना ध्यान 2019 के चुनाव पर लगाए हुए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सकें। अखिलेश ने कहा कि ये सब जाे हाे रहा है कोई शक नहीं है कि इसमें बीजेपी का हाथ न हो। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!