बड़ी लापरवाही: स्वतंत्रता दिवस पर इस प्राथमिक विद्याल में नहीं फहराया गया तिरंगा, स्कूल नहीं पहुंचे टीचर...ग्रामीणों के विरोध के बाद जांच के आदेश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Aug, 2022 12:11 PM

big negligence tricolor was not hoisted in primary school on independence day

स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्तर प्रदेश से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। जहां स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया गया, वहीं यूपी के बलरामपुर जिले के हरैय्या विकास खण्ड के एक प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस...

बलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्तर प्रदेश से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। जहां स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया गया, वहीं यूपी के बलरामपुर जिले के हरैय्या विकास खण्ड के एक प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराए जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम चन्द्र ने बताया कि हरैय्या सतघरवा विकास खण्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय नोहरडीह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया और न ही कोई अध्यापक या कर्मचारी स्कूल आया, जो बच्चे स्कूल आये थे वे वापस चले गए। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी होने पर कुछ ग्रामीणों ने स्कूल पर इकट्ठा होकर विरोध जताया और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत दर्ज कराई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश अमृत महोत्सव के तहत पिछले कई दिनों से जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाल रहा है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही का यह आलम है कि स्वतंत्रता दिवस पर भी ध्वजारोहण नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहराए जाने की शिकायत विभागीय अधिकारियों को दर्ज कराई गई तो अपराह्न तीन बजे स्कूल के रसोइये ने आकर तिरंगा फहराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर मामला सही पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!