SP-BSP गठबंधन अभी हुआ नहीं, मगर मोदी सरकार ने किया CBI का दुरुपयोग: रामगोपाल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Jan, 2019 01:11 PM

before the sp bsp alliance government has tied up with the cbi ramgopal

उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के मामले में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के ठिकानों पर सीबीआई के छापों के बाद भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इस मामले में लपेटने की कोशिश की। सीबीआई ने अखिलेश यादव से पूछताछ की बात....

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के मामले में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के ठिकानों पर सीबीआई के छापों के बाद भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इस मामले में लपेटने की कोशिश की। सीबीआई ने अखिलेश यादव से पूछताछ की बात कही थी। सपा नेता रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को देखकर मोदी सरकार और भाजपा घबरा गई है और उसने सीबीआई को दुरुपयोग कर विरोधियों को तंग करना शुरु कर दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा था कि हम सीबीआई से डरते नहीं, सीबीआई वाले आएंगे तो हम उनका सामना करेंगे। सपा नेता रामगोपाल ने भी भाजपा और मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन नहीं हुआ मगर मोदी सरकार ने पहले की सीबीआई से सांठगांठ कर विरोधियों को तंग करना शुरु कर दिया है।

रामगोपाल ने कहा कि मोदी सरकार के कहने पर ही तोता(सीबीआई) का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन मामले में अखिलेश कहीं भी नाम नहीं है। अखिलेश के समर्थन में सपा पार्टी ने संसद में जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में रामगोपाल यादव के नेतृत्व में सपा सांसदों ने खुलकर हंगामा किया और मोदी सरकार व भाजपा पर तीखा प्रहार किया।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!