अयोध्या फैसले से पहले CM योगी ने यूपी पुलिस को किया अलर्ट, कहा- खुफियातंत्र करें मजबूत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Sep, 2019 01:37 PM

before the ayodhya verdict cm yogi alerted up police said

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी सतर्क दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने लखनऊ के लोकभवन में प्रदेश के सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी ने कहा कि अयोध्या मामले में फैसले को लेकर...

लखनऊः उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी सतर्क दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने लखनऊ के लोकभवन में प्रदेश के सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में फैसले को लेकर अलर्ट रहें। इस फैसले की खुशी होश खोने वाले और निराशा में कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकने वालों पर नजर रखी जाए।
PunjabKesari
सीएम ने कहा कि इसके लिए थाने स्तर पर पीस कमेटियों का गठन कर अभी से दोनों पक्षों के लोगों को बातचीत कर आपसी सौहार्द के लिए प्रेरित किया जाए। थाना स्तर पर अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें। अलग-अलग समूहों के साथ बैठक करें। अधिकारी अपना खुफियातंत्र मजबूत करें। साथ ही सीएम योगी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अराजकता फैलाने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
योगी आदित्यनाथ ने हर रेंज में साइबर थाना और सभी नगर निगमों में एकीकृत ट्रैफिक कमांड सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है। हाल के वर्षों में अपराध की प्रवृत्ति बदली है और पुलिस को भी उसी के अनुसार बदलना होगा। इसके तहत हर रेंज में साइबर थाने बनेंगे और इन थानों तथा फारेंसिक लैब के कैंपस एक ही होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध के साथ भ्रष्टाचार पर भी सरकार का रवैया ‘जीरो टॉलरेंस' का है। पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया तभी बदलेगा जब थाने से ही उनको इंसाफ मिलने लगेगा। एक बार ऐसा होने लगेगा तो लोग पुलिस को मित्र और मददगार समझेंगे। लोग आगे बढ़कर पुलिस के साथ सहयोग करेंगे तो अपराध खुद न्यूनतम स्तर पर आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी अपने-अपने जिलों के पुलिस अधीक्षकों की कार्यप्रणाली पर नजर रखें। अगर कोई गलत है तो उसके बारे में शासन को रिपोर्ट भेजें।






 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!