Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Jul, 2025 12:44 PM

यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है। ओडिशा के बालासोर के बाद ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में शुक्रवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...
ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है। ओडिशा के बालासोर के बाद ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में शुक्रवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुसाइड नोट मिलने के बाद प्रदर्शन पर बैठे परिजन
पुलिस को गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में 12वें फ्लोर पर कमरे में पंखे से छात्रा का शव लटका मिला था। बीडीएस सेकेंड ईयर की 21 वर्षीय ज्योति शर्मा गुरुग्राम की रहने वाली थी। बता दें कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें छात्रा ने अपने शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आत्महत्या की खबर फैलते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया। नाराज छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जोरदार हंगामा किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं शनिवार सुबह यूनिवर्सिटी के बाहर परिजन और छात्र प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। स्थानीय लोग भी प्रोटेस्ट में शामिल हो रहे हैं।
ज्योति शर्मा ने सुसाइड नोट में क्या लिखा ?
छात्रा ज्योति शर्मा ने सुसाइड नोट में लिखा है- 'अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शार्ग मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने मुझे अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी... मैं अब और नहीं जी सकती।'
ज्योति पर फेक साइन करने का आरोप लगाया गया: छात्र
छात्रों ने बताया कि एचओडी ने ज्योति के ऊपर फाइल पर फेक साइन करने का आरोप लगाया। साथ ही पेरेंट्स को बुलाने को कहा। इसके चलते ज्योति काफी परेशान चल रही थी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 3 दिन से उसे पीसीपी डिपार्टमेंट से भगाया गया। सोमवार को उसके पेरेंट्स आए। जिसके बाद ज्योति को उसकी फाइल मिल गई। उसे फेल करने की धमकी दी जा रही थी इसलिए वह शुक्रवार शाम को वह बहुत रो रही थी।
वार्डन ने छिपाया सुसाइड नोट : छात्रा
एक छात्रा का कहना है कि ज्योति हमारी बैचमेट थी। हम लोग खाना खा रहे थे तभी पता चला कि ज्योति ने सुसाइड कर लिया। वार्डन ने उसका सुसाइड नोट छिपा लिया था। शुक्रवार शाम को ज्योति हम लोगों से मिली थी। वह बहुत परेशान लग रही थी।
दो नामजद आरोपी गिरफ्तार
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों और यूनिवर्सिटी के छात्रों में शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।