बस्ती: मनरेगा योजना के तहत 10 हजार लोगों को मिला रोजगार

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jan, 2021 01:22 PM

basti 10 thousand people got employment under mnrega scheme

उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 10 हजार 255 श्रमिकों को 100 दिनों का रोजगार दिया गया है।

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 10 हजार 255 श्रमिकों को 100 दिनों का रोजगार दिया गया है। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने बताया कि मनरेगा के तहत बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलों में लगातार कार्य चल रहा है और श्रमिको को उनके खातो मे सीधे भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस्ती जिले के विकास खण्ड बहादुरपुर 85,बनकटी 281,बस्ती 151,दुबौलिया 271,गौर 151, हरैर्या 224,कप्तानगंज 84,कुदरहा 210,परशुरामपुर 214,रामनगर 27,रूधौली 56,सल्टौआ 620,साउंघाट 112, विक्रमजोत 131 के श्रमिकों को 100 दिनो का रोजगार उनके ही गांवो मे उपलब्ध कराया गया है।

सिद्वार्थनगर जिले के बांसी 276,बढऩी 610,भनवापुर 545,बडर्पुर 261,डुमरियागंज 915,इटवा 432,जोगिया 155, खेसरहा 309,खुनियांव 104,लोटन 258,मिठवल 91,नौगढ़ 386,शोहरतगढ़ 264,उसका 470 के श्रमिको को 100 दिनो का रोजगार उनके ही गांवो मे उपलब्ध कराया गया है।

सतंकबीरनगर जिले के बघौली 397,बेलहरा कला 122,हैसंर बाजार 330,खलीलाबाद 54,मेहदावल 550,नाथनगर 291,पउली 171,सांथा 312,सेमरियांवा 335 श्रमिको को उनके ही गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया गया है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने बताया कि वर्तमान समय मे ग्राम प्रधानो का कार्य समाप्त हो गया है लेकिन रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा श्रमिकों को उनके ही गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। श्रमिकों के खातों मे सीधे दो करोड़ 61 लाख 25 हजार 500 रुपया का भुगतान किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!