बाहुबली अतीक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नगर निगम ने गिराई उनकी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग

Edited By Ruby,Updated: 20 Aug, 2018 06:51 PM

bahubali atik municipal corporation dropped their multi story building

यूपी नगर निगम ने बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने चौदह अगस्त को अतीक की तमाम बेनामी सम्पत्तियों को ज़मींदोज़ किया। वहीं अतीक की एक बिल्डिंग शहर के जानसेनगंज चौराहे पर है। इलाहाबाद में इन दिनों कुंभ मेले के मद्देनजर सड़क...

इलाहाबाद: यूपी नगर निगम ने बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने चौदह अगस्त को अतीक की बेनामी सम्पत्ति को ज़मींदोज़ किया। वहीं अतीक की एक बिल्डिंग शहर के जानसेनगंज चौराहे पर है। इलाहाबाद में इन दिनों कुंभ मेले के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। चौड़ीकरण की जद में अतीक की इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी आ रहा था। 

PunjabKesari

जिसके चलते शनिवार को बिल्डिंग का कुछ हिस्सा मजदूर लगाकर तोड़ा गया, लेकिन बेहद व्यस्त चौराहे पर धीमी गति से काम होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रविवार को बुलडोजर की मदद ली गई। बुलडोजर ने जैसे ही काम शुरू किया, बिल्डिंग का ज़्यादातर हिस्सा ताश के पत्तों की तरह गिर पड़ा और चारों तरफ धूल का गुबार छा गया।  इस बिल्डिंग का ज़्यादातर हिस्सा महज़ दो से ढाई सेकेंड में ज़मीन पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि उस वक्त बिल्डिंग से कुछ दूर पर खड़े विकास प्राधिकरण और नगर निगम के कर्मचारियों और पुलिसवालों के साथ ही खड़े तमाशबीनों को चोट नहीं आई।

PunjabKesari

सरकारी अमला बाहुबली अतीक की बिल्डिंग का सिर्फ कुछ हिस्सा ही गिराना चाहता था, लेकिन बेहद जर्जर हालत में होने की वजह से तकरीबन अस्सी साल पुरानी यह बिल्डिंग बुलडोज़र चलते ही ज़मींदोज़ होकर मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। इन दिनों देवरिया जेल में बंद अतीक के परिवार वालों ने इसे प्रशासन की मनमानी करार देते हुए मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ले जाने की धमकी दी है। अतीक ने तकरीबन बारह साल पहले इस बिल्डिंग को अपने छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ के नाम से खरीदा था। सूत्रों के मुताबिक यूपी की योगी सरकार के इशारे पर इलाहाबाद का प्रशासन इन दिनों पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!