बहराइच: नमाजियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 6 सिपाही घायल

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Apr, 2020 08:44 PM

bahraich namazis attack police 6 soldiers injured

जनपद में नामजियों ने उस समय पुलिस टीम पर हमला कर दिया जब लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची थी। इस हमला में 2 दरोगा समेत 6 पुलिसर्की घायल हो गये है।

बहराइच: जनपद में नामजियों ने उस समय पुलिस टीम पर हमला कर दिया जब लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची थी। इस हमला में 2 दरोगा समेत 6 पुलिसर्की घायल हो गये है। हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि खैरीघाट थाने के तेलियानपुरवा में शुक्रवार को दोपहर लॉकडाउन का उल्लंघन कर मौलवी सहित नौ लोगों ने मस्जिद में जुमे की नमाज अता की। इसी दौरान लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने निकले उपनिरीक्षक विनोद सिंह, गजेन्द्र पांडेय पुलिस बल के साथ मस्जिद के पास पहुंचे और नमाजियों से पूछताछ करने लगे। जिस पर नमाजी पुलिस से भिड़ गए, और पुलिस टीम पर डंडों से हमला कर दिया।

इस हमले में उपनिरीक्षक विनोद सिंह, गजेन्द्र पांडेय, सिपाही प्रभाकर गुप्ता, अमित कुमार, रोशन कुमार, अवधवीर को चोटें आई। इसकी सूचना तत्काल एसएचओ पंकज कुमार सिंह को दी गई। वह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायलों को तत्काल शिवपुर पीएचसी लाया गया।

इस मामले में उपनिरीक्षक विनोद सिंह की तहरीर पर मौलवी रमजान अली, नकछेद, शोयेब, मोहम्मद दीन, वारिश अली, शरीफ, फारूख, पप्पू, शहाबुद्दीन को नामजद किया गया है। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन, हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, पथराव, बलवा व अपेडमिक एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!