जौहर विवि को लेकर आजम खान की पत्नी व बेटों समेत 13 के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Sep, 2020 11:09 AM

azam khan s chargesheet filed against 13 including wife and sons

फर्जीवाड़ा के आरोप में सपरिवार जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खान की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एसआईटी ने जौहर...

रामपुरः फर्जीवाड़ा के आरोप में सपरिवार जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खान की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एसआईटी ने जौहर विश्वविद्यालय की जमीनों से जुड़े 28 मुकदमों में जांच पूरी कर उनकी पत्नी, चमरौआ विधायक नसीर अहमद, आजम के दोनों बेटों अदीब और अब्दुल्ला समेत 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है।

बता दें कि इसमें आजम खां की बहन समेत जौहर ट्रस्ट के सभी सदस्य और पदाधिकारियों पर चार्ज लगाए गए हैं। गौरतलब है कि सपा सरकार में जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था। वहीं 26 किसानों ने मुकदमे दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि सपा शासनकाल में उनकी जमीनें जबरन यूनिवर्सिटी में मिला ली गईं। प्रशासन ने भी एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आजम खान को भूमाफिया घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि जौहर विवि जमीन प्रकरण से जुड़े 27 और एक अन्य मुकदमे में आजम खां और उनके करीबियों समेत 13 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले और हैं, उनमें भी जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!