आयुष्मान योजना: बस्ती में कोरोना के 6 मरीजों ने कराया मुफ्त इलाज

Edited By Umakant yadav,Updated: 09 Oct, 2020 04:48 PM

ayushman yojana 6 patients of corona got free treatment in basti

उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के 6 मरीजो ने नि:शुल्क इलाज का लाभ लिया है। योजना के प्रारम्भ से अब तक कुल 7603 मरीजों...

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के 6 मरीजो ने नि:शुल्क इलाज का लाभ लिया है। योजना के प्रारम्भ से अब तक कुल 7603 मरीजों ने इलाज कराया है, जिसमें से 5572 मरीजों ने बस्ती तथा 2031 मरीजों ने बस्ती के बाहर के जिलों के अस्पतालों में इलाज कराया है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार को यहां कहा कि योजना के तहत अब तक कुल 2031 मरीजो ने बस्ती से बाहर के जिलों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा ली है । सके लिए कुल 2.75 करोड़ रूपये के सापेक्ष 1.88 करोड़ क्लेम का भुगतान बाहरी जिलो के संबंधित चिकित्सालयों को कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में 722, वाराणसी में 24, इलाहाबाद में 07, कानपुर नगर में 05, फैजाबाद में 303, गोरखपुर में 220, गोण्डा में 176, संतकबीर नगर में 412, गौतम बुद्ध नगर में 92, अम्बेडकर नगर में 41, बाराबंकी में 13, सिद्धार्थ नगर में 12, आगरा, बहराईच, कुशीनगर तथा सीतापुर में एक-एक मरीज ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में नि:शुल्क इलाज कराया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!