अयोध्या विवाद के पक्षकार खटखटाएंगे राष्ट्रपति कोविंद का द्वार

Edited By Ruby,Updated: 12 Nov, 2018 01:47 PM

ayodhya will knock the doors of president kovind to face controversy

उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन अयोध्या मसले जल्द समाधान के लिए विवादित स्थल से जुड़े हिन्दू मुस्लिम पक्षकार राष्ट्रपति भवन का दरवाजा खटखटाएंगे।  बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी के आवास पर रविवार को इस सिलसिले में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक...

अयोध्याः उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन अयोध्या मसले जल्द समाधान के लिए विवादित स्थल से जुड़े हिन्दू मुस्लिम पक्षकार राष्ट्रपति भवन का दरवाजा खटखटाएंगे।  बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी के आवास पर रविवार को इस सिलसिले में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि हिन्दू और मुस्लिम पक्षकार एक साथ मिलकर मंदिर-मस्जिद विवाद का शीघ्र निपटारे के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल कर एक ज्ञापन सौंपेंगे जिससे इसका समाधान उच्चतम न्यायालय में शीघ्र हो सके।  

अंसारी ने बताया कि इस बैठक में हिन्दू पक्षकार महंत धर्मदास, बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी, लखनऊ के सूफी संत सेवा समिति के अध्यक्ष सूफी अब्दुल वहीद चिश्ती, हाजी मोहम्मद फाहिब सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता के संयोजक मोहम्मद आफाक, समाजसेवा कार्यकर्ता लखनऊ मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी समेत कई हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।   

विवादित ढांचे के मुद्दई ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि पूरे देश में मंदिर और मस्जिद को लेकर सौहार्द वातावरण रहे। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय में मामले की जल्द सुनवाई हो। सभी लोग इसके लिए दोनों पक्षकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रपति से शीघ्र मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!