याेगीराज में अपराधी से पूछकर थानाध्यक्ष देते हैं दबिश, बातचीत का ऑडियो वायरल

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Oct, 2020 02:23 PM

audio of police station and accused s conversation goes viral

यूपी सरकार भले ही यूपी में कानून व्यवस्था सुधारने की कोशिश में लगी हो लेकिन इसका असर पुलिसकर्मियों पर जरा भी देखने को नहीं मिल रहा है।

अम्बेडकरनगर: याेगी सरकार भले ही यूपी में कानून व्यवस्था सुधारने की कोशिश में लगी हो लेकिन इसका असर पुलिसकर्मियों पर जरा भी देखने को नहीं मिल रहा है। जी हां, ऐसा ही एक मामला अम्बेडकरनगर से सामने आया है जिसने यूपी पुलिस की करतूत की पोल खोल दी है। मामला जिले के बेवाना थाना का है। यहां के थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अपराधी से पूछकर दबिश देने जाते हैं। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अभियुक्त से पूछ रहे है कि रात में कितने बजे दबिश दूं। थानाध्यक्ष के सवाल पर अभियुक्त कहता है कि जब मर्जी आइये आपका स्वागत है। 

सुनिए थानाध्यक्ष और अभियुक्त में क्या हुई बातचीत-
थानाध्यक्ष-हेलो
अभियुक्त-हां सर, नमस्ते।
थानाध्यक्ष-नमस्ते, आज तुम्हारे यहां दबिश देने का प्रोग्राम है...
अभियुक्त-अरे सर जी आप जब कहें आपका स्वागत है हमारे घर में।
थानाध्यक्ष-रात में कितने बजे आएं, देखिए रात में मैं आता हूं 2 बजे के बाद, 2 से 3 तक मेरा अभियान रहता है।
अभियुक्त-सर आप जो मर्जी करें, आपको तो सब छूट ही है। आप जहां कहें हम आपको मिल लेता हूं।
थानाध्यक्ष-अपने भाई को तो ले आओ मेरे पास। भाई को लाने में क्या परेशानी है?
अभियुक्त-जीजा हमारे लखनऊ में सीएमओ हैं वहीं अपने साथ लेकर गए हैं। कल-परसो में जब वह आएंगे तो हम हाजिर कर देंगे। जो बात करना चाहे कर लीजिएगा। 
थानाध्यक्ष-नहीं, देखो हमें एक चीज से बहुत चिढ़ है कि तुम बता रहे थे कि कल भाई आ जाएगा।
अभियुक्त-कल सुबह नहीं साहब, परसों तक आ जाएंगे।
थानाध्यक्ष-जो व्यक्ति हमारे बात से फिर नहीं आता है, भाई को बोला था भाई नहीं आया आपका? सीधे सीधे बोलिए, तुम हमको नचाते रहोगे मैं नाचता रहूंगा? समझ गए...

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!