देवरिया में कलराज मिश्र के अलावा और भी है टिकट के दावेदार

Edited By Ruby,Updated: 10 Nov, 2018 03:45 PM

apart from kalraj mishra in deoria ticket contender is also more

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों की सूची लंबी हो सकती है। देवरिया लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र आते हैं जिसमें देवरिया जिले के तीन और कुशीनगर...

देवरियाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों की सूची लंबी हो सकती है। देवरिया लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र आते हैं जिसमें देवरिया जिले के तीन और कुशीनगर जिले से दो विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। वर्तमान में यहां से पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र भाजपा से सांसद हैं। 

मिश्र को भरोसा है कि संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बल पर वह यहां से एक बार फिर पार्टी के उम्मीदवार बन सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अगर देवरिया लोकसभा क्षेत्र की विकास की बात की जाए तो स्थानीय ने सड़क,बिजली,स्वच्छ पेयजल और देवरिया में देश की अग्रणी कंपनियों को बुलाकर रोजगार मेले के माध्यम से यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने का काम किया है। 

इसके अलावा उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने में सहयोग प्रदान कर इस क्षेत्र को विकास से जोडऩे का प्रयास किया है। सूत्रों के अनुसार इन सबके बावजूद श्री मिश्र की राह अगले लोकसभा चुनाव में कठिन हो सकती है। इसका कारण है कि देवरिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के कई नेता यहां से पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिये अपने ताल ठोकते नजर आ रहे है जिनमें टीवी पत्रकार से नेता बने शलभ मणि त्रिपाठी, पूर्व सांसद श्री प्रकाश मणि के पुत्र शंशाक मणि त्रिपाठी, अजय मणि, पूर्वएमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि हैं।   

अब दिलचस्प यह होगा कि भाजपा पार्टी का शीर्ष संगठन इन संभावित उम्मदवारों के रिपोर्ट कार्ड और क्षेत्र में उनके जनाधार को देखते हुए किसको भविष्य में यहां से पार्टी का उम्मीदवार पर अपनी मुहर लगाता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!