एक और फर्जीवाड़ा: असली प्रीति यादव बेरोजगार, नकली प्रीति यादव कर रही थी नौकरी

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jun, 2020 04:43 PM

another fake real preity yadav unemployed fake preity yadav was doing job

कस्तूरबा विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर राज्य में 25 जगह नौकरी करने वाली शिक्षिका के पकड़े जाने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

वाराणसी: कस्तूरबा विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर राज्य में 25 जगह नौकरी करने वाली शिक्षिका के पकड़े जाने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। ऐसा ही भ्रष्टाचार का एक और केस पूर्वांचल के जौनपुर और आजमगढ़ जिले में सामने आया है। यहां प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी का मामला पकड़ा गया है जबकि असली प्रीति यादव बेरोजगार है।

जानकारी के मुताबिक जब जौनपुर की प्रीति यादव का आधारकार्ड जांच किया गया तो दूसरा निकला। असली प्रीति यादव की मार्कशीट पर नकली प्रीति यादव के दो जगह से नौकरी करने की प्राथमिकी शनिवार की देररात को सिकरारा थाना में दर्ज कराई गई है। पेशे से अधिवक्ता लालबहादुर यादव ने अपनी बेटी की मार्कशीट और अंकपत्र पर फर्जी प्रीति के नौकरी की बात सामने आने के बाद शिकायत करते हुए जांच का अनुरोध किया था।

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि मैनपुरी के किशनी जिले की प्रीति यादव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मुफ्तीगंज में पूर्णकालिक शिक्षक और पवई आजमगढ़ में वॉर्डेन की नियुक्ति हासिल की है। हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट और सर्टिफिकेट जांच में जौनपुर के सिकरारा में रहने वाले लालबहादुर यादव की बेटी प्रीति यादव के निकले। जब कि असली प्रीति ने भी कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक के लिए आवेदन किया था लेकिन उम्र नौ दिन कम होने से नौकरी नहीं मिली। अब इनके मार्कशीट पर धोखाधड़ी करके नौकरी करने का दो केस अभी तक सामने आए हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!