युवती के प्रेमप्रसंग से नाराज पिता और ताऊ ने गला दबाकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jun, 2022 07:05 PM

angry with the girl s love affair father and tau had strangled to death

बहेड़ी थाना क्षेत्र में  हुई युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में युवती के पिता और ताऊ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवती का किसी लड़के से प्रेमप्रसंग चल रहा था जिससे नाराज पिता और...

बरेली: बहेड़ी थाना क्षेत्र में  हुई युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में युवती के पिता और ताऊ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवती का किसी लड़के से प्रेमप्रसंग चल रहा था जिससे नाराज पिता और ताऊ ने युवती की 29 मई की रात गला घोंटकर हत्या कर दी थी बाद में पुलिस को यह सूचना दी गई कि उनकी 18 वर्षीय युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बाद में पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गुमराह करने कि कोशिश बहेड़ी थाना क्षेत्र में  18 वर्षीय किशोरी की ज़हर के सेवन से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की बात बताई ।  बताया गया कि घटना के वक़्त किशोरी के परिजन एक शादी समारोह में घर से बाहर गए हुए थे। किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला शाहगढ़ निवासी एक 18 वर्षीय युवती के परिजन मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। बताया जाता है कि जैसे ही युवती के परिजन घर पहुंचे तो किशोरी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जब उन्होंने किशोरी को मृत अवस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए। किशोरी की मौत होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।

मृतिका की मां ने अपनी बेटी की हत्या के बाद अपने पति और उसके भाई के खिलाफ बागी हो गई । मृतिका की मां तबस्सुम ने 1 मई को अपने पति और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आजाद हुसैन पिता मोहम्मद नवी  , नफीस अहमद पुत्र मोहम्मद नवी निवासी बहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर दोनों आरोपियों को न्यायलय के आदेश पर जेल भेज दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!