अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में किए जाएं संशोधन: CM योगी

Edited By Umakant yadav,Updated: 02 Jun, 2020 11:55 AM

amendments should be made in policies to promote capital investment cm yogi

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं है। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, पूंजी निवेश को बढ़ावा देने...

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं है। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, पूंजी निवेश को बढ़ावा देने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए निवेशकों की जरूरतों और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नीतियों में आवश्यकतानुसार संशोधन करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए पूर्व में स्थापित नीतियों में जरूरी संशोधन किए जाएं। साथ ही, नीतियों की समीक्षा करते समय संशोधनों के सम्बन्ध में त्वरित निर्णय लेते हुए कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ,‘‘ उत्तर प्रदेश फिल्म पॉलिसी-2018 के तहत फिल्म निर्माण एवं फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करने का काम किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि,‘‘ फिल्म सिटी की स्थापना के सम्बन्ध में उपयुक्त भूमि का परीक्षण करा लिया जाए। फिल्म निर्माण के मार्ग में आने वाली बाधाओं व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक संशोधन किए जाएं। इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे और पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दर्शकों की क्षमता के सिनेमा हॉल के निर्माण की सम्भावनाओं पर भी विचार करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!