अम्बेडकरनगर : धान बेचने के लिये दर- दर भटक रहे किसान

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Jan, 2020 05:42 PM

ambedkarnagar farmers wandering rate by rate to sell paddy

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में शासन के लाख दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। यहां पर किसान अपने धान को बेचने के लिए दर- दर भटक रहा है।

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में शासन के लाख दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। यहां पर किसान अपने धान को बेचने के लिए दर- दर भटक रहा है।  बताया जाता है कि  किसानों के लिए सरकार ने अनेक योजनओं को शरू किया है, जबकि इसकी ज़मीनी हकीक़त कुछ और ही है।

मामला अंबेडकर नगर की  बसखारी विकास खंड अंतर्गत मार्केटिंग विभाग के क्रय केंद्र दौलतपुर हाजल पट्टी का है। जहां पर दर्जनों किसान अपना धान लेकर दिन रात डटे हैं। मौसम खराब होने से किसानों का धान भीग भी रहा है और वे  वहीं दरी बिछा कर रात्रि गुजार रहे हैं । उनके साथ खरीद के नाम पर महज औपचारिकता बरती जा रही है । 

PunjabKesari
किसान ओम प्रकाश ,जंगबहादुर ,प्रदीप कुमार आदि का कहना है कि यहां कई दिनों से तौल का इंतजार कर रहे हैं । तौल नहीं हो रही है बारिश में धान भी भीग रहा है । यहां प्रतिदिन एक दो ट्राली ही खरीद होती है।  दो महीने में 32 हजार कुंतल की खरीदारी आखिर कैसे हो गई। केंद्र प्रभारी  का कहना है कि प्रतिदिन दो ट्राली की तौल होती है और अब तक 32 हजार कुंतल की खरीद हुई है।

किसानों की शिकायत पर टाण्डा एसडीएम एमपी सिंह ने भी केंद्र का निरीक्षण किया और खरीददारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जब एसडीएम ने जब अभिलेख मांगा तो केंद्र प्रभारी दिखा नही सके। एसडीएम ने क्रय प्रभारी को फटकार लगई। उन्होंने खरीददारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिए । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!