बस्ती महोत्सव की सभी तैयारी पूरी, CM Yogi करेंगे उद्घाटन

Edited By Deepika Rajput,Updated: 27 Jan, 2019 01:05 PM

all preparations for the basti festival are completed

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 28 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर मेें सोमवार से शुरू हो रहे बस्ती महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

बस्तीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 28 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर मेें सोमवार से शुरू हो रहे बस्ती महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बस्ती महोत्सव समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ. राजशेखर (Rajasekhar) ने बताया कि 28 जनवरी से 3 फरवरी तक चलने वाले बस्ती महोत्सव (Basti Festival) की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। 

उन्होंने बताया कि बस्ती महोत्सव में हास्य कवि सुनील जोगी (Sunil jogi), लोक गायिका कल्पना पटवारी (Kalpana Patowary) समेत कई अन्य कलाकार भाग लेंगे। पंडित जयकिशन महाराज (Jaikishan Maharaj) का कथक नृत्य, युवा महोत्सव बच्चों का खेल-कूद चित्रकला, रंगोली, योगाभ्यास के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजपुरी गायन, पारंपरिक वेशभूषा फैशन शो, हास्य कवि सम्मेलन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के स्मृति मेें नृत्य नाटिका गांधी एक यात्रा का प्रदर्शन करने के अलावा लेजरविधि से बस्ती के इतिहास, आजादी की लड़ाई में बस्ती की भूमिका समेेत अन्य ऐतिहासिक और भौगोलिक स्थितियों को प्रदर्शित किया जाएगा। राजशेखर ने बताया कि मुख्यमंत्री बस्ती महोत्सव समारोह मेें लगभग एक घंटे रहकर मखौड़ा धाम जाएंगे जहां पवित्र मनोरमा नदी के पुनरूद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

बस्ती महोत्सव समिति के सचिव अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र तिवारी (Ramesh Chandra Tiwari) ने बताया कि आयोजन मेें उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) और केंद्र सरकार (central government) की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाकर जनमानस को उसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों पर्यावरण संरक्षण, कोमी एकता, पत्रकारिता समेत अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!