अखिलेश यादव को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने होटल निर्माण पर लगाई रोक

Edited By Ruby,Updated: 18 Aug, 2018 03:40 PM

akhilesh yadav gets bigger blow high court stops imposing hotel construction

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ दिनों में वे सरकारी बंगलें के कारण विवादों से घिरे रहे अभी यह मामला थमा ही था कि अब वह अपने होटल के कारण फिर से सुर्खियों में छा गए..

लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ दिनों में वह सरकारी बंगले के कारण विवादों से घिरे रहे अभी यह मामला थमा ही था कि अब वह अपने होटल के कारण फिर से सुर्खियों में छा गए। 

दरअसल अखिलेश यादव और डिम्पल यादव के नाम पर 1 ए विक्रमादित्य मार्ग पर 2005 में 39 लाख रूपए में जमीन खरीदी थी। अब इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच चुकी है। अखिलेश और डिंपल दोनों मिलकर इस जमीन पर होटल बनाना चाहते हैं। जिसका नक्शा पास कराने के लिए एलडीए से परमिशन मांगी थी। अब यह फाइल एलडीए के टाउन प्लानर के पास है। हालांकि यह होटल वीआइपी एरिया में बनना है और पीछे ही सीएम आवास है इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह होटल सिर्फ दो मंजिला ही बन सकता है।

अधिवक्‍ता को सुरक्षा देने के निर्देश
लखनऊ के हजरतगंज में बनने वाले इस होटल को लेकर एक जनहित याचिका पर शनिवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने होटल के निर्माण पर रोक लगा दी है। वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेने का आश्वासन देते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्‍ता शिशिर चतुर्वेदी को सुरक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।

होटल को हाई सिक्‍योरिटी जोन में बनाया जा रहा
इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, जनेश्वर मिश्र समेत कुल 13 लोगों को पार्टी बनाया गया है। बता दें कि याचिकाकर्ता अधिवक्‍ता शिशिर चतुर्वेदी ने यह याचिका 17 अगस्‍त 2018 को दाखिल की थी। इस याचिका में कहा गया है कि होटल केा हाई सिक्‍योरिटी जोन में बनाया जा रहा है।

अधिवक्‍ता ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर पीआईएल वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ओर डिंपल यादव ने होटल के नक्‍शे को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवेदन किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!