अखिलेश का BJP पर तंज- किसको मिल रहा है रोजगार, इसका आंकड़ा नहीं है

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Jun, 2020 10:17 AM

akhilesh s taunt on bjp  who is getting employment its

समाजवादी पार्टी(सपा)अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री करोड़ों को रोजगार देने का दावा तो कर रहे है, लेकिन किसको रोजगार मिल रहा है, इसका आंकड़ा उनके पास नहीं है। यादव ने मंगलवार को जारी बयान...

लखनऊः समाजवादी पार्टी(सपा)अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री करोड़ों को रोजगार देने का दावा तो कर रहे है, लेकिन किसको रोजगार मिल रहा है, इसका आंकड़ा उनके पास नहीं है। यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ों को रोजगार देने का दावा तो कर रहे है, लेकिन किसको रोजगार मिल रहा है, इसका आंकड़ा नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो बाहर से आए हैं वे सब अकुशल श्रमिक ही नही हैं। कुशल कारीगरों को कहां रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में उद्योग अभी चल नहीं रहे हैं। नए उद्योग लग नहीं रहे है। पूंजी निवेश की कहानियां तो बताई जाती हैं पर जमीन पर कुछ अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोगों के पास काम-कारोबार नही है, रोजगार नही है। बहुत से श्रमिक फिर वापस जाने को बेताब हैं। रोजगार न मिलने से इटावा में मुम्बई से लौटे युवक ने खुदकुशी कर ली। उसका शव पेड़ पर लटका मिला। बांदा में भी एक मजदूर ने फांसी लगा ली। विधूना में 35 वर्षीय प्रिंस एक दूकान में काम करता था, नौकरी छूटने पर उसने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसका एक साल का बेटा है। ये घटनाएं मुख्यमंत्री के रोजगार के दावों की पोल खोलती है और जनमानस को विचलित करती हैं।

यादव ने कहा कि जुमलों में खुशियां बांटने वाले मुख्यमंत्री के वीवीआईपी गोरखपुर में शौचालय निर्माण के नाम पर अरबों रूपए का काला धंधा उजागर हुआ है। गांवों में शौचालय अधूरे पड़े हुए है फिर भी जिले को ओडीएफ मुक्त घोषित कर दिया गया है। खातों में आवंटित धन भी निकाल लिया गया है। कानपुर में भी शौचालय बने पर एक साल से उस पर छत नहीं पड़ी। लोगों ने अधूरे बने शौचालयों में कंडे-भूसा भर दिया है। उन्होंने कहा कि विकास में भागीदार बने किसानों को भाजपा धोखा दे रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बीच में पड़ने वाले हलियापुर के किसानों को 144 करोड़ रूपए का मुआवजा बांटने में हीलाहवाली हो रही है। समाजवादी सरकार से भाजपा सीख ले। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में बिना विवाद सभी किसानों को मुआवजा मिल गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!