BJP बेनकाब, जीत पक्की करने में जुटे कार्यकर्ता : अखिलेश

Edited By Ruby,Updated: 23 Oct, 2018 11:03 AM

akhilesh ex mla convincing workers to win akhilesh

जनता के सामने बीजेपी का असली चेहरा उजागर होने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से समाजवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया।  सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ...

लखनऊः जनता के सामने बीजेपी का असली चेहरा उजागर होने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से समाजवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया।  सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  यादव ने कहा कि पूरा देश जान गया है कि बीजेपी ने लोगों को ठगा है। जिनसे मुकाबला है उनमें असली मुद्दों से ध्यान बंटाने की ताकत है। बीजेपी जो मुद्दा चाहते है उसे ही सोशल मीडिया, टीवी और समाचार पत्रों में प्रचारित कर देते हैं जिसमें सच झूठ का पता आसानी से नहीं मिल पाता। इसलिए हमें सावधान रहना है। 

उन्होंने कहा फैसले की घड़ी में जनता दूसरी बातों में भी फंस जाती है, हमें उससे भी सचेत रखना है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उस गांधीवादी रास्ते पर, जिसे आचार्य नरेन्द्र देव, जयप्रकाश नारायण तथा डॉ. लोहिया ने समाजवादी सिद्धांतों से जोड़ा है, पर चल रही है। समाजवादी विचारधारा से ही देश खुशहाली के रास्ते पर चल सकता है। लोकसभा के आगामी चुनाव में जीत के लिए वोट बढ़ाना और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती जरूरी है। ईवीएम पर भी शक है। हम बैलट पेपर से चुनाव की मांग कर रहे हैं।
 

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों में अंतर है। सपा वादा निभाना जानती है। सपा सरकार में मुफ्त दवाई, पढ़ाई, सिंचाई की व्यवस्था थी। किसानों को सुविधाएं थी। नौजवानों को रोजगार मिला। बीजेपी सरकार ने जनता को धोखा दिया है। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपए जमा करने का वादा किया पर एक पैसा नहीं आया। अच्छा होता 5-5 लाख या 3-3 लाख की किश्तों में ही अदा कर देते। मुलायम ने कहा कि सपा ने 17 छोटी जातियों, समाज के कमजोर वर्गों और खासकर महिलाओं तथा नौजवानों को वरीयता तथा सम्मान दिया है। बीजेपी ने एक भी जनहित का काम नहीं किया है। समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को लेकर चुनाव में जाने पर जीत अवश्य मिलेगी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!