अखिलेश ने PM मोदी के भाषण को बताया बेकार निबंध, कहा-गरीबों से विश्वासघात कर रही BJP

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 May, 2020 12:53 PM

akhilesh calls pm modi s speech a useless essay says bjp is betraying

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जुबानी हमला किया है। केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के दावे को अखिलेश ने जुमला करार दिया है। साथ ही मजदूरों की स्थिति असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इतना ही नहीं सपा...

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जुबानी हमला किया है। केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के दावे को अखिलेश ने जुमला करार दिया है। साथ ही मजदूरों की स्थिति असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष ने पीएम मोदी के भाषण को बेकार निबंध भी बताया।

अखिलेश ने ट्वीट में लिखा ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए। जिन ग़रीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊंचाईयों पर पहुंचने के बाद, संकट के समय में भी उन ग़रीबों की अनदेखी करना अमानवीय है।ये “सबका विश्वास” के नारे के साथ विश्वासघात है।

वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा कि पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा। अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार। ऐ बाबू कोई भला कैसे करे एतबार..अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं बल्कि ये पूछ रहे हैं उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं।

पीएम पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने लिखा, 'देश के मजदूर-गरीब अपनी विपदाओं के लिए प्रबंध की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें सुनने को मिला केवल निरर्थक निबंध। क्या आधे घंटे से भी ज़्यादा समय में सड़कों पर भटकते मज़दूरों के लिए एक-आध शब्द की संवेदना की भी गुंजाइश नहीं थी। हर कोई सोचे। असंवेदनशील-दुर्भाग्यपूर्ण!'


 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!