अजय कुमार लल्लू का तंज- अपराध के क्षेत्र में नए प्रतिमान बना रहा उत्‍तर प्रदेश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Jan, 2021 10:07 AM

ajay kumar lallu s stance  uttar pradesh continues to be a

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने प्रदेश में अपराध की घटनाओं पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। लल्‍लू ने कहा किसानों की समस्‍याओं...

लखनऊ/बाराबंकी: उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने प्रदेश में अपराध की घटनाओं पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। लल्‍लू ने कहा किसानों की समस्‍याओं का लेकर कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को जारी एक बयान में अजय कुमार लल्‍लू ने कहा, ''पूरे राज्‍य में अराजकता और अपराध पने चरम पर है और उत्‍तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि अपराध में उत्‍तर प्रदेश ‘‘ईज आफ डूइंग क्राइम'' के रूप में नए प्रतिमान गढ़ रहा है।'' 

लल्लू ने कहा, ''ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को ठीक करने के बजाय मुख्यमंत्री फर्रूखाबाद में हठ पूर्वक एलान कर रहे हैं कि गरीबों को इंसाफ मिल रहा है, माफिया और उनके रहनुमा डरे हुए हैं। मुख्यमंत्री का यह कहना हास्यास्पद ही नहीं अपितु प्रदेश की जनता के जज्बातों के साथ खिलवाड़ है।'' बाराबंकी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं पर राजभवन का घेराव करेगी। बाराबंकी में पूर्व सांसद पीएल पूनिया के आवास पर आयोजित तहरी (खिचडी) भोज में शामिल होने के पहले पत्रकारों से बातचीत में लल्‍लू ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान दुखी और परेशान है और उसकी आय दुगनी करने, कर्ज माफी के वादे के साथ सत्ता में आयी मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। 
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!