NCR में वायु प्रदूषणः गुड़गांव में सुधरी तो गाजियाबाद में बिगड़ी वायु गुणवत्ता, नोएडा व फरीदाबाद का ये रहा हाल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 Feb, 2021 10:53 AM

air pollution in ncr improvement in gurgaon and deteriorated air quality in

कोरोना संकट के बीच दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। वहीं गुड़गांव में वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘‘मध्यम’’ हो गयी जबकि गाजियाबाद में यह ‘‘अत्यंत खराब

नोएडाः कोरोना संकट के बीच दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। वहीं गुड़गांव में वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘‘मध्यम’’ हो गयी जबकि गाजियाबाद में यह ‘‘अत्यंत खराब’’ तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में यह ‘‘खराब’’ रही। यह सरकारी एजेंसी के आंकड़े पर आधारित है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली के आसपास के इन शहरों में प्रदूषक कणों पीएम 2.5 और पीएम 10 की की मात्रा अधिक रही।

सूचकांक के अनुसार शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार शनिवार को शाम चार बजे तक पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद 307, ग्रेटर नोएडा में 254,नोएडा में 215, फरीदाबाद में 241, और गुडगांव में 165 रहा। सीपीसीबी का कहना है कि वायु गुणवत्ता अधिक समय तक ‘अत्यंत खराब’ रहने से श्वसन संबंधी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।



 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!