Agra: सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहली बार चढ़ाई गई तिरंगा ‘चादर', देश में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Aug, 2022 08:54 PM

agra tricolor chadar was offered at the dargah of sheikh salim chishti

देश की आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर फतेहपुर सीकरी स्थित सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर तिरंगा ‘चादर' चढ़ाई गई। वहीं इस अवसर पर फतेहपुर सीकरी के दीवान ए आम में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए कुंवर सिंह की पत्नी बलवीरी देवी ने 50 फीट ऊंचा...

आगरा: देश की आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर फतेहपुर सीकरी स्थित सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर तिरंगा ‘चादर' चढ़ाई गई। वहीं इस अवसर पर फतेहपुर सीकरी के दीवान ए आम में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए कुंवर सिंह की पत्नी बलवीरी देवी ने 50 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया।

हजरत सलीम चिश्ती फाउंडेशन के सचिव पीरजादा अरशद फरीदी ने बताया कि पहली बार दरगाह पर तिरंगा ‘चादर' चढ़ाई गई है। उन्होंने कहा , ‘‘यह गर्व और खुशी की बात है कि दरगाह परिसर पूरी तरह से देशभक्ति की भावना से भरा था।'' इस दौरान सचिव अरशद अंजीम चिश्ती एवं उनके सहयोगियों को तिरंगा यात्रा को दरगाह के सज्जादानशीं पीरजादा अयाजुद्दीन रईस मियां चिश्ती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उन्होंने देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी।

गौरतलब है कि आगर से करीब 40 दूर फतेहपुर सीकरी को मुगल सम्राट अकबर ने बसाया था और परिसर में ही सलीम चिश्ती की दरगाह है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!