CAA की आग में जल उठा उत्तर प्रदेश, मेरठ में एक की मौत, कानपुर में 8 को लगी गोली

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Dec, 2019 06:07 PM

after lucknow caa fire erupts in these districts police stoned

नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए) का विराेध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वीरवार काे इस कानून के विराेध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियाें ने केवल पथराव किया बल्कि कई गाडियाें और पुलिस स्टेशन काे आग के हवाले कर दिया। देखते देखते ऐ...

यूपी डेस्कः नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विराेध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वीरवार काे इस कानून के विराेध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियाें ने केवल पथराव किया बल्कि कई गाडियाें और पुलिस स्टेशन काे आग के हवाले कर दिया। देखते देखते ऐसी हिंसा भड़की कि हर जगह आगजनी हाेने लगी। हिंसक प्रदर्शन के नतीजे भी सामने आ गए हैं। मेरठ में एक की मौत हो गई है। वहीं कानपुर में 8 लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। 
PunjabKesari
अगले दिन जुमा (शुक्रवार) हाेने की वजह से लखनऊ काे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। भारी सुरक्षा बल तैनात हाेने की वजह से यहां का माहाैल शांत रहा लेकिन प्रदेश के अन्य जिलाें में सीएए की आग भड़क गई। फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कानपुर, बहराइच और बुलंदशहर में जुमे (शुक्रवार) की नमाज अदा करने के बाद लाेगाें ने फिर से विराेध शुरू कर दिया। प्रर्दशनकारियाें ने जमकर बवाल किया है। कई जगह पथराव के बाद पुलिस काे लाठीचार्ज करना पड़ा है। अभी भी पुलिस उपद्रवियाें काे खदेड़ रही है। हालात बिगड़ते देख फर्रुखाबाद में जिओ की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। जाे सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगी। 
PunjabKesari
इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
उन्नाव, सुल्तानपुर, आगरा, संभल, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, बिजनौर अमरोहा, बरेली, नोएडा, गोरखपुर, कासगंज, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, भदोही, जौनपुर, आगरा, बुलंदशहर, समेत कई जिलों में इंटरनेट ठप है।

बहराइच में 6 बार आंसू गैस के गोले दागे गए
बहराइच में शहर के घंटाघर इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोग नागरिकता कानून के विरोध में सड़क पर उतर आए। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो पथराव शुरू कर दिया। जिसके चलते 6 बार आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। हालात पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।

गोरखपुर में भी बिगड़ा माहौल
गोरखपुर में जुमे की नमाज के बाद लोग जुलूस की शक्ल में घंटाघर की ओर बढ़ रहे थे। कोतवाली इलाके के नखास चौक पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।

कानपुर- उन्नाव में भी सीएए की आग
कानपुर और उन्नाव में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्नाव में जामा मस्जिद से जुलूस की शक्ल में लोग सड़कों पर उतरे और सरकार विरोधी नारे लगाए।

सीतापुर में मोदी-योगी के फाड़े गए पोस्टर
सीतापुर के लहरपुर में नमाज के बाद बवाल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर फाड़े गए। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे। 

मुजफ्फरनगर में बवाल
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क पर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे लोगों की भीड़ सड़क पर उतरी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस से भिड़ गए।
PunjabKesari
हाथरस, बुलंदशहर में भी हिंसक प्रदर्शन
हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में जामा मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों ने बवाल किया है। पथराव में चार पुलिसकर्मी व दो स्थानीय घायल हुए हैं। बुलंदशहर में भी बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया।

मुरादाबाद में भी बेकाबू हालात
मुरादाबाद में जामा मस्जिद में नमाज के बाद करीब एक लाख लोग जीआईसी चौक पर विरोध में उतरे हैं। आरएएफ, पीएसी व पुलिस लगा दी गई है। नागरिकता कानून के विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए गए और सरकार विरोधी नारे लगे। लोग धरने पर बैठ गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!