बिहार के बाद अब यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर टिकी निगाहें, 27 जून को आएंगे नतीजे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Jun, 2020 02:56 PM

after bihar now eyes on up board s results results will come on 27 june

बिहार में बोर्ड की परिक्षाओं के नतीजे आने के बाद अब यूपी बोर्ड के नतीजों का इंतजार है। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 27 जून को आएगा...

लखनऊः बिहार में बोर्ड की परिक्षाओं के नतीजे आने के बाद अब यूपी बोर्ड के नतीजों का इंतजार है। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 27 जून को आएगा। 

उन्होंने ने कहा कि यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का काम खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस साल बोर्ड एग्जाम रिकॉर्ड समय में हाईस्कूल के 12 दिनों और इंटरमीडिएट के 15 दिनों में खत्म हो गए थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कॉपियों का मूल्यांकन देर से शुरू हुआ, लेकिन इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी हमने बहुत कम समय में हमने बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का काम खत्म किया।

शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं में निर्धारित 7784 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण वेबकॉस्टिंग के जरिए किया गया। इसके साथ ही नकल विहीन परीक्षा और पारदर्शिता रखने में सरकार पूरी तरह से कामयाब रही। दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के बाद 16 मार्च से बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मूल्यांकन को रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस साल हाईस्कूल में 30,24,632 और इंटरमीडिएट में 25,86,440 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4,80,591 ने परीक्षा नहीं दी। इस साल 56,11,072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।

उन्होंने बताया कि उसके बाद ग्रीन जोन के 20 जिलों में 5 मई, ऑरेंज जोन के जिलों में 12 मई तथा रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इंटरमीडिएट की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है। 

281 मूल्यांकन केन्द्र पर हाईस्कूल में 92,570 तथा इंटरमीडिएट 54,185 कुल 1,46,755 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते विषम परिस्थितियों में भी शासन एवं परिषद के अधिकारियों, जिला स्तरीय शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए मूल्यांकन कार्य को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम 27 जून को जारी किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!