UP में प्रशासनिक फेरबदल जारीः योगी सरकार ने किए 28 IAS और 8 PCS के तबादले

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Jan, 2018 01:49 PM

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अफसरशाही में फेरबदल किया है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार तबादलों का दौर जारी है। जिसके चलते गुरुवार .....

लखनऊः यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अफसरशाही में फेरबदल किया है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार तबादलों का दौर जारी है। जिसके चलते गुरुवार को योगी सरकार ने 8 पीसीएस अफसरों और 28 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। 

8 PCS अफसर के हुए तबादले

1-
राधे श्याम-सीडीओ सुलतानपुर बने
2-ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव-कुलसचिव, चरण सिंह विवि मेरठ
3-पुनीत शुक्ला-उप आयुक्त राजस्व परिषद लखनऊ
4-देवकृष्ण तिवारी सीडीओ कुशीनगर
5-ऋतु सुहास-अपर नगर आयुक्त आगरा
6-राम नेवास- विशेष सचिव पीडब्लयूडी
7-मदन सिंह- एडीएम लैंड एक्यूजीशन गाजियाबाद
8-विनोद गौड़-एडीएम प्रशासन बिजनौर

28  IAS अफसरों के भी हुए तबादले 

1-कुमुदलता श्रीवास्तव-विशेष सचिव वित्त- कमिशनर झांसी मंडल
2-मुकेश मेश्राम-आयुक्त वाणिज्य कर-सचिव आयुष
3-कामिनी रतन चौहान-महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन-आयुक्त वाणिज्य कर
4-अजय कुमार शुक्ल-मंडलायुक्त चित्रकूट-सचिव वित्त
5-अमित गुप्ता-मंडलायुक्त झांसी-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत एवं उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम
6-आरएम गोडबोले-सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण-अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा
7-प्रांजल यादव-विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन-निदेशक कौशल विकास मिशन
8-कृष्ण कुमार गुप्ता-सीडीओ कुशीनगर-अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा
9-भावना श्रीवास्तव- विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन-उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण
10-संजय कुमार विशेष सचिव राजस्व- सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त
11-मनीषा त्रिघाटिया-विशेष सचिव कौशल विकास-विशेष सचिव बेसिक शिक्षा
12-नरेन्द्र कुमार सिंह-अपर निदेशक सहकारी समितियां-निबंधक सहकारी समितियां
13-चन्द्रपाल सिंह, विशेष सचिव समाज कल्याण-सचिव समाज कल्याण
14-अलका टंडन भटनागर-विशेष सचिव एपीसी शाखा-निदेशक महिला कल्याण
15-सुधेश कुमार ओझा-सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण-सचिव ग्राम्य विकास विभाग एवं ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के साथ
16-चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी-विशेष सचिव सिंचाई- सचिव जल संसाधन, परती भूमि विकास विभाग व सिंचाई
17-रमेश मिश्र-स्टाफ अफसर मुख्य सचिव-सचिव उच्च शिक्षा विभाग
18-श्रीमती शारदा सिंह-विशेष सचिव आयुष-सचिव पंचायती राज विभाग
19-जय प्रकाश सागर-सचिव महिला कल्याण विभाग
20-संध्या तिवारी-विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा-सचिव माध्यमिक शिक्षा
21-ओम प्रकाश वर्मा-विशेष सचिव गृह-सचिव गृह विभाग
22-हृदय शंकर तिवारी-विशेष सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण-सचिव युवा कल्याण एवं खेलकूद
23-सीताराम यादव-अपर निदेशक स्टाम्प-महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क
24-आनंद कुमार सिंह-1- विशेष सचिव राजस्व-सदस्य राजस्व परिषद (न्यायिक) लखनऊ
25-सत्येन्द्र सिंह-विशेष सचिव एकीकरण-सचिव एकीकरण
26-दीपचन्द्र-कुल सचिव चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ-अपर महानिरीक्षक स्टाम्प एवं निबंधन
27-राम यज्ञ मिश्र-सीडीओ सुलतानपुर-अपर खाद्य आयुक्त लखनऊ
28-श्रीशचन्द्र वर्मा-अपर श्रम आयुक्त कानपुर


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!