AAP का आरोप- शिक्षा, चिकित्सा, कानून व्यवस्था पर फेल योगी सरकार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Feb, 2021 10:43 AM

aap says yogi government fails on education medicine

रामपुर के स्वार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले की भर्त्सना करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा,चिकित्सा और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुयी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को...

लखनऊ: रामपुर के स्वार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले की भर्त्सना करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा,चिकित्सा और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुयी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को कहा कि प्रदेश में हर रोज लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाओं से आम आदमी सहमा हुआ है। न खेत में सो रहा किसान सुरक्षित है और न बाजार में बैठा व्यापारी। मंदिर में पुजारियों की हत्याएं हो रही हैं। स्कूल, कॉलेज जाती छात्राएं अपने आपको महफूज महसूस नहीं कर पा रही हैं। बेलगाम अपराधी एक से बढ़कर एक दुस्साहसिक घटनाएं अंजाम दे रहे हैं, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगी सरकार की नाकामी को साबित करता है।    

उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों के जूते-मोजे के पैसे खाए जा रहे हैं। लोग स्माटर् मीटर से तंग आकर बिजली कनेक्शन कटवा रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले में 722 स्कूलों में बिजली नहीं है। योगी सरकार से उत्तर प्रदेश में किसान, नौजवान, युवा बेरोजगार, महिलाएं, आम आदमी सभी त्रस्त हो चुके हैं। सिंह ने कहा कि कोरोना काल में लोगों का रोजगार खत्म हो गया है और दूसरी ओर मंहगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है। इसलिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह योगी सरकार भी यूपी की जनता को भी 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!