मनोज सिन्हा के उपराज्यपाल बनने से पूर्वांचल में खुशी की लहर, लोगों ने दी बधाई

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 06 Aug, 2020 01:24 PM

a wave of happiness in purvanchal as manoj sinha deputy governor

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल मनोनीत किये जाने से पूर्वांचल में खुशी की लहर दौड़ गयी

लखनऊः उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल मनोनीत किये जाने से पूर्वांचल में खुशी की लहर दौड़ गयी है। गंवई माटी में जन्मे सिन्हा बेहद मिलनसार स्वाभाव के लिये जाने जाते हैं। वहीं इस खुशखबरी से पूर्वांचल के तमाम हिस्सों में लोगों ने खुशियां मनाया।
PunjabKesari
मिलनसार स्वभाव के हैं धनीः प्रभुनाथ 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रभुनाथ त्रिपाठी ने कहा कि मैं मनोज सिन्हा जी को छात्र जीवन से ही से जानता हूं। उनका व्यक्तित्व मिलनसार है। आज सुबह उठते ही यह सुखद समाचार प्राप्त हुआ कि जम्मू और कश्मीर का उन्हें राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वह जुझारु और कर्मठ नेता हैं।
PunjabKesari
सुधीर मिश्रा ने दी बधाई 
वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मिश्रा ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के बेहद विश्वसनिय नेताओं में से एक  हैं। इसके बाद उन्होंने सिन्हा को उपराज्यपाल चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

राजनीति में गौरवशाली कार्यकाल 
बता दें कि साफ़-सुथरी छवि के मनोज सिन्हा का जन्म 1 जुलाई 1959 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहनपुरा में हुआ। उन्होंने गाजीपुर से ही अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर बीएचयू स्थित आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने एमटेक की डिग्री भी हासिल की। लोगों के सुख-दुख में शामिल होने वाले मनोज सिन्हा का रुझान छात्र जीवन से ही राजनीति की तरफ रहा। वर्ष 1982 में मनोज सिन्हा बीएचयू छात्रसंघ के अध्यक्ष भी बने।  सिन्हा छात्र राजनीति के बाद सक्रिय राजनीति के रूप में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से अपनी राजनीति शुरू की जहां में तीन बार सांसद रहे। इस दौरान वर्ष 2014 में सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में रेल राज्य मंत्री के रूप में उनका गौरवशाली कार्यकाल रहा।

इसके साथ ही उन्हें संचार मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार का अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई थी। खास बात यह कि रेल राज्य मंत्री रहते हुए मनोज सिन्हा द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत में रेल का मजबूत नेटवर्क तैयार करते हुए आमूलचूल परिवर्तन किए। उनके द्वारा कराए गए तमाम विकास कार्यों के चलते उनकी छवि विकास पुरुष के रूप में बन गई, व लोग में विकास पुरुष के नाम से जानने लगे।

हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में गाजीपुर लोकसभा सीट से ही तमाम विकास कार्य कराए जाने के बावजूद उन्हें सपा, बसपा गठबंधन प्रत्याशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वह अपने क्षेत्र में लगे रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!