यूपी में एक गांव ऐसा भी जहां हर घर में हैं कैंसर के मरीज, अब तक हो चुकी 20 मौतें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Jul, 2019 12:48 PM

a village in up where there are every cancer patient in every home

ग्रामीण इलाकों में सर्दी जुखाम, बुखार और डायरिया से पीड़ित मरीज तो आपने देखे होंगे और सुने भी होंगे। लेकिन अगर आपको सुनने को मिले कि एक गांव ऐसा है, जहां लोगो को कैंसर के अलावा दूसरी कोई और बीमारी नहीं होती है तो आप भी एक बार विश्वास नहीं करेंगेष,...

कन्नौजः ग्रामीण इलाकों में सर्दी जुखाम, बुखार और डायरिया से पीड़ित मरीज तो आपने देखे होंगे और सुने भी होंगे। लेकिन अगर आपको सुनने को मिले कि एक गांव ऐसा है, जहां लोगो को कैंसर के अलावा दूसरी कोई और बीमारी नहीं होती है तो आप भी एक बार विश्वास नहीं करेंगेष, लेकिन ये सच है।
PunjabKesari
यूपी के कन्नौज जिले में गदनपुर ठठिया गांव है, जहां लगभग हर घर में कैंसर से पीड़ित मरीज है। या फिर कैंसर के कारण परिवार के लोगों की मौत हो चुकी है। ये बात हम नहीं इस गांव में रहने वाले ग्रामीण बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल के अंतराल में 20 से ज्यादा कैंसर पीड़ित लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी 3 लोग कैंसर की बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं।
PunjabKesari
वही सरकारी आंकड़ों में भी कैसर से पीड़ित 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में एक ही गांव में कैंसर की बीमारी से पीड़ित लोगों की मौत से जिले का स्वास्थ्य विभाग भी हलकान है। अब जब मामला सामने आ गया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम इतनी गंभीर बीमारी के होने वाले कारण को जानने में जुट गयी है।
PunjabKesari
लोगों का कहना है कि उनके गांव में जिस तरह से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पैर पसार रही है। इससे डर कर कई लोग तो गांव छोड़कर कर कही और रहने लगे है। लोगों का कहना है गांव में गन्दगी और गांव के बीचो बीच बने तालाब में गंदे पानी के कारण भूगर्भ जल दूषित हो चूका है पानी के कारण लगातार कैंसर की बीमारी लोगो में पैदा हो रही है। कोई लीवर से परेशान है तो पेट से। ऐसा कोई घर नहीं जहां लोग इस बीमारी से पीड़ित न हो। स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है लेकिन वर्षो पुराने तालाब की सफाई नहीं हुयी है। आस पास के गांव में किसी को कैंसर नहीं लेकिन उनका पूरा गांव कैंसर रोग की गिरफ्त में आ गया है।
PunjabKesari
ग्रामीणों ने पानी की समस्या को बताया है पानी के सैम्पल को भर लिया गया है और जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर लोगो में कैंसर क्यों हो रहा है फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर भेजकर बीमार मरीजों का परीक्षण कराया जायेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!