लॉकडाउन में बेजुबानों का सहारा बना एक परिवार, ढूंढ-ढूंढ कर खिलाते हैं 400 से अधिक कुत्तों को खाना

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 May, 2020 11:13 AM

a family made up of innocent people in lockdown feeds more than

लॉकडाउन के चलते इंसान परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है, क्योंकि अब उसे भरपेट खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। इस तरह के माहौल में जरा आप ही सोचिए सड़क पर घूम रहा बेजुबान हमारे बीच रहने वाला जानवर (कुत्ता-डॉगी) आखिर किस तरह से अपना पे...

अलीगढ़ः लॉकडाउन के चलते इंसान परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है, क्योंकि अब उसे भरपेट खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। इस तरह के माहौल में जरा आप ही सोचिए सड़क पर घूम रहा बेजुबान हमारे बीच रहने वाला जानवर (कुत्ता-डॉगी) आखिर किस तरह से अपना पेट भर पा रहा होगा। मिठाई, मीट खाने-पीने के अन्य सामान से संबंधित दुकानें सभी लॉक डाउन के चलते बंद है। ऐसे में अलीगढ़ का एक परिवार आवार कुत्तों के लिए आग आया है।

संदीप नक्षत्र और उनका परिवार लॉकडाउन के पहले दिन से ही कुत्तों के भोजन का इंतजाम करते हैं। जोकि उन्हीं के हिसाब से बनाया जाता है। संदीप नक्षत्र बताते हैं कि कुत्तों को अधिकतर मांसाहारी भोजन पसंद होता है। जिसके चलते उनके लिए पोस्टरबैक पोष्टिक आहार तैयार करते हैं। जिसमें चावल, सोयाबीन, अंडा, चिकन की चुनिंदा मसालों के साथ रेसिपी तैयार करते हैं। सुबह से ही हर रोज करीब 400 कुत्तों के लायक भोजन तैयार करके 24 किलोमीटर दायरे में ढूंढ-ढूंढ कर खाना खिलाते हैं। अब तो आलम यह हो गया है कि आवारा कुत्ते उनका इंतजार करते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!