पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी और मतदाताओं में झड़प, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी का तोड़ा शीशा

Edited By Ruby,Updated: 12 May, 2019 02:08 PM

a clash between policemen and voters at the polling booth

भदोहीः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 संसदीय सीटों के लिए मतदान जारी है। कुल 2.57 करोड़ मतदाता 177 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 14 सीटों के लिए 16 जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही ....

भदोहीः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 संसदीय सीटों के लिए मतदान जारी है। कुल 2.57 करोड़ मतदाता 177 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 14 सीटों के लिए 16 जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। 
PunjabKesari
वहीं इसी बीच भदोही कोतवाली क्षेत्र के उमरी पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी और मतदाताओ में झड़प हो गई। झड़प में आक्रोशित लोगों ने एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।  जिसके बाद बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
PunjabKesari
छठें चरण में जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है उनमें उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं।  
PunjabKesari
इससे पहले सुल्तानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र के इसौली विधानसभा क्षेत्र के मायंग मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी और सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी चन्दभद्र सिंह उर्फ सोनू के बीच कहासुनी हो गई थी। इस पर सोनू के समर्थक नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!