दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची जारी, यूपी के ये 6 शहर भी शामिल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2018 01:05 PM

6 cities are included in the list of the world s most polluted cities

दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में देश के 15 शहर और उत्तर प्रदेश के 6 शहर शामिल होने से खतरे की घंटी बज गई है। पर्यावरणविदों की चिंताएं बढ़ गई हैं तो सरकार प्रदूषित शहरों में स्वच्छ हवा के लिए हरसंभव उपाय करने का वायदा कर रही है।

लखनऊ(उप्र): दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में देश के 15 शहर और उत्तर प्रदेश के 6 शहर शामिल होने से खतरे की घंटी बज गई है। पर्यावरणविदों की चिंताएं बढ़ गई हैं तो सरकार प्रदूषित शहरों में स्वच्छ हवा के लिए हरसंभव उपाय करने का वायदा कर रही है। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की हाल की एक रिपोर्ट में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के 6 शहरों का नाम गिनाया गया है। कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, आगरा और फिरोजाबाद को दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में कानपुर दूसरे और लखनऊ 13वें स्थान पर है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा। 2016 की रिपोर्ट के आधार पर कानपुर सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। उन्होंने कहा कि यह विश्लेषण किया जाएगा कि किस आधार पर उत्तर प्रदेश के 6 शहर सूची में शामिल किए गए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इन प्रदूषित शहरों में हवा को स्वच्छ रखने के हरसंभव उपाय किए जाएंगे। पर्यावरणविद विमल किशोर ने  कहा कि प्रदूषण के लिए सिर्फ सरकार या सरकार का एक विभाग जिम्मेदार नहीं होता। इसमें कई विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी होती है और जनता की भी जिम्मेदारी है कि जिस हवा में वह सांस ले रही है, उसे स्वच्छ रखने के लिए क्या कुछ किया जाए।

उन्होंने कहा कि 2013 में विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में चीन के शहर सबसे ऊपर थे, लेकिन पिछले सालों में चीन ने कार्ययोजना बनाई और समयसीमा तय करके वायु गुणवत्ता में बहुत हद तक सुधार कर लिया है। इसी तरह की कार्ययोजना यहां भी बनाने की जरूरत है। प्रदूषण को लेकर जारी ताजा रिपोर्ट से खतरे की घंटी बज गई है। किशोर ने कहा कि प्रदूषण की प्रमुख वजह कूड़ा जलाना, डीजल पेट्रोल आधारित परिवहन, कोयला आधारित उद्योग तथा बिजली घर, निर्माण सामग्री को बिना ढके भवन निर्माण, जाम की समस्या, शहर की ओर लोगों का पलायन आदि है। 

उन्होंने सुधारात्मक उपाय सुझाते हुए कहा कि कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण, स्वच्छ ऊर्जा का अधिकतम उपयोग, जीवाश्म ईंधन आधारित उद्योग धंधों को समयबद्ध तरीके से बंद करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना, जाम की समस्या से मुक्ति की योजना, निर्माण सामग्री को ढककर भवन निर्माण कर प्रदूषण से काफी हद तक मुक्ति पाई जा सकती है। ग्रीनपीस के सीनियर कैंपेनर सुनील दहिया ने फोन पर बताया कि देश में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है। अगर सिर्फ 2016 के बाद आंकडों को देखा जाए तो कानपुर को इस सूची में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। 20 सबसे प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 15 शहर शामिल हैं। इन 15 शहरों में भी सबसे ज्यादा उत्तर भारत खासकर उत्तरप्रदेश, दिल्ली और बिहार के शहर हैं। इससे पता चलता है कि अभी भारत को वायु प्रदूषण संकट से निपटने के लिये बहुत कुछ करना बाकी है।

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2016 के लिए सिर्फ 32 भारतीय शहरों का आंकड़ा लिया है जबकि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर आज के समय में उत्तर प्रदेश के 24 शहरों में वायु निगरानी का डाटा एकत्रित करते हैं। अभी भी 51 जिलों में वायु गुणवत्ता को नापने के लिए कोई यंत्र नहीं लगाया जा सका है। ऐसे में अगर बाकी जिलों से भी वायु गुणवत्ता के डाटा को डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में शामिल किया जाता तो उत्तर प्रदेश में प्रदूषित शहरों की संख्या और तस्वीर कहीं ज्यादा भयावह होगी।

क्लाइमेट एजेंडा की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर का कहना है कि दुनिया भर में होने वाली 70 लाख मौतों में ज्यादातर मौतें देश के चुनिंदा शहरों में हो रही है। ऐसे में अब आपातकाल की स्थिति बन चुकी है। लम्बे समय से देश में वायु गुणवत्ता निगरानी तंत्र को पारदर्शी बनाने राष्ट्रीय स्तर पर इस तंत्र का विस्तार किए जाने की मांग की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!