खुशखबरी: कल से गोरखपुर जंक्शन से 5 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, बरतनी होंगी ये सावधानियां!

Edited By Umakant yadav,Updated: 11 Sep, 2020 12:40 PM

5 new special trains will start operating from gorakhpur from tomorrow

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन से 5 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने तैयारियां भी पूरी कर लीं हैं। टुकटों की बुकिंग के साथ ट्रेनों के प्लेटफार्म भी तय...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन से 5 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने तैयारियां भी पूरी कर लीं हैं। टुकटों की बुकिंग के साथ ट्रेनों के प्लेटफार्म भी तय कर लिए गए हैं। गुरुवार को टिकट की बुकिंग शुरू होते ही सीटें फुल हो गईं, ज्यादातर ट्रेनों में कन्फर्म सीट ही बुक हुई हैं।

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन कि लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक अब बंद पड़े प्लेटफॉर्म नंबर 1 से भी ट्रेने चलाई जाएंगी। इसके लिए प्लेटफॉर्म एक की ओर का कैब-वे खोला जाएगा लेकिन इससे केवल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे, वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फर्स्ट क्लास और वीआइपी गेट की तरह कैब-वे में भी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

यात्रियों को बरतनी होंगी ये सावधानियां -:

  • यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाडन लोड करना अनिवार्य होगा।
  • यात्रियों को ट्रेन छूटने से एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
  • प्रत्येक यात्री के लिए मास्क अनिवार्य होगा।


रेलवे ने जारी किए ये नियम -:

  • कोविड-19 के लक्षणों वाले यात्रियों का टिकट के साथ वापस होगा पूरा किराया।
  • ट्रेनों में पैक्ड खाद्य सामग्री मिलेगी। स्टेशनों पर खानपान के स्टाल खोले जाएंगे।
  • कन्फर्म आरक्षित टिकट पर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति।
  • कोविड-19 का लक्षण पाए जाने पर नहीं दी जाएगी यात्रा की अनुमति।
  • वातानुकूलित कोचों में परदे नहीं लगाए जाएंगे, रास्ते में बेडरोल भी नहीं मिलेंगे।


3 ट्रेनें गोरखपुर से बनकर चलेंगी
नई स्पेशल ट्रेनों में गोरखपुर से चौरीचौरा, हमसफर और गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। कृषक और अवध-आसाम एक्सप्रेस गोरखपुर से होकर गुजरेंगी। गोरखधाम, कुशीनगर, गोरखपुर-एलटीटी, बांद्रा और गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक जून से ही स्पेशल के रूप में चलाई जा रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!