UP: योगी सरकार की सख्ती का असर, 267 छात्रों ने बीच में ही छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

Edited By Deepika Rajput,Updated: 17 Apr, 2018 04:45 PM

45 thousand students left the examination of madarsa board

योगी सरकार की सख्ती का असर मदरसा बोर्ड की परीक्षा में देखने को मिला है। दरअसल यहां 45 हजार छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी। परीक्षा के लिए 1757 छात्रों ने पंजीकृत करवाया था, लेकिन उनमें से 1490 छात्रों ने ही परीक्षा दी। वहीं 267 छात्रों ने डर...

पीलीभीतः योगी सरकार की सख्ती का असर मदरसा बोर्ड की परीक्षा में देखने को मिला है। दरअसल यहां 45 हजार छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी। परीक्षा के लिए 1757 छात्रों ने पंजीकृत करवाया था, लेकिन उनमें से 1490 छात्रों ने ही परीक्षा दी। वहीं 267 छात्रों ने डर से परीक्षा छोड़ दी।

बता दें कि, मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 6 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शिक्षा के कई कोर्स की शुरुआत 2 पोलियों में हुई। पहली पाली में एसएन इंटर कॉलेज में 143 उपस्थित, 29 अनुपस्थित, राजकीय इंटर कॉलेज न्यूरिया हुसैनपुर में 199 उपस्थित, 41 अनुपस्थित, पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर में 281 उपस्थित, 58 अनुपस्थित, राजकीय इंटर कॉलेज पूरनपुर में 36 उपस्थित, 5 उपस्थित, राजकीय इंटर कॉलेज अमरिया में 125 उपस्थित, 30 अनुपस्थित, एसआरएम इंटर कॉलेज बीसलपुर में 122 उपस्थित, 17 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 584 उपस्थित और 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!